निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
बड़े भाई साहब छोटे भाई साहब से हर समय पहला सवाल क्या पूछते थे?
बड़े भाई साहब को लगता था कि छोटे भाई साहब पर उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। जैसे ही लेखक घर में घुसता वो बस एक ही सवाल करते कहां थे?। इसके अलावा वे उनकी खूब डांट-फटकार भी लगाते। बड़े भाई साहब ऐसा इसलिए करते क्योंकि वे चाहते थे कि उनका भाई भी उन्हीं की तरह हक वक्त बस पढ़ता ही रहे और पढ़ लिखकर सफल हो जाए लेकिन वे इसके लिए अपने भाई पर जरुरत से अधिक दवाव बनाते थे|